कोरोना संक्रमण के चलते नहीं सजा ऐतिहासिक मंगला दा मेला

By: May 20th, 2020 12:15 am

नालागढ़- रियासतकाल से करीब 500 सालों सें मनाए जाने वाले नालागढ़ के ऐतिहासिक मंगला दा मेला इस बार नहीं सज सका है। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए बरती जा रही सावधानियों के चलते इस बार इन मेलों का आयोजन नहीं हुआ, अपितु लोगों ने मंदिर में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा-अर्चना की । मंदिर के मंदिर के सेवादार मोहनदास ने बताया कि  हंडूर रियासत के राजा रामशरण के समय से करीब पांच सौ सालों से यह मेला मनाया जाता आ रहा है और यह पहली बार हुआ है जब यह मेला नहीं सज सका है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जा रही सावधानियों के कारण सरकार व जिला प्रशासन के दिशानिर्देशानुसार मेलों व बड़े धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है और इसी कड़ी में मंगला दे मेले भी नहीं लगेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App