कोरोना से जंग को सुरक्षा कवच मजबूत

By: May 15th, 2020 12:05 am

प्रशासन के कड़े प्रयासों से ग्रीन जोन में जिला, अभी तक एक भी मामला नहीं

कुल्लू  – कुल्लू जिला महीनों बाद भी कोरोना संक्रमण से बचा हुआ है और यहां संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। जिला को संक्रमण से सुरक्षित रखने में बजौरा चेक पोस्ट पर स्थापित कोविड-19 सुरक्षा कवच महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सुरक्षा कवच ने उन आरंभिक कयासों पर भी पूर्ण विराम लगा दिया, जिसमें लोगों को आशंका थी कि जिला में कोरोना वायरस पांव पसार सकता है, क्योंकि लॉकडाउन से पूर्व यहां बड़ी संख्या में आए देशी व विदेशी सैलानी फंस गए थे। जिला के प्रवेश द्वार बजौरा में बाहर से आने वाले किसी भी संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्ति का पता लगाने के लिए कोविड-19 सुरक्षा कवच की स्थापना की गई और ऐसा कवच स्थापित करने वाला कुल्लू प्रदेश का पहला जिला बना। सुरक्षा कवच के तहत दो पारदर्शी कैबिन बनाए गए हैं। एक कैबिन में पुलिस द्वारा कम्प्यूटर पर जिला के बाहर से आने वाले तथा जिला से बाहर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पूर्ण ब्यौरा रिकार्ड किया जा रहा है, जबकि दूसरे कैबिन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। बता दें कि यहां रोजाना एक हजार से 1500 तक लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक तौर पर क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है। एहतियात के तौर पर बजौरा चैक पोस्ट पर लॉकडाउन से पहले 20 मार्च को ही थर्मल स्क्रीनिंग आरंभ कर दी गई थी। कोरोना संक्रमण का खतरा बनने पर यहां जांच और भी सख्त कर दी गई। जिला को ग्रीन जोन में बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और एहतियात बरती जा रही है। कोविड-19 सुरक्षा कवच ने जिलावासियों को सुरक्षित करके सचमुच एक मिसाल पेश की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App