कोविड फंड में दिए 28129 रुपए

By: May 30th, 2020 12:15 am

जिला शतरंज संघ ने डीसी ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से सीएम को भेजी राशि

मंडी-आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से निपटने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। ऐसे में प्रदेश के कोरोना फाइटर की आर्थिक सहायता के लिए जिला मंडी शतरंज संघ आगे आया है। कोरोना फाइटर ने एचपी कोविड-19 रिस्पांस सालिडेरिटी रिस्पांस फंड के लिए ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। जिला मंडी शतरंज संघ के संयुक्त सचिव व विश्व रिकार्ड होल्डर चैस मैराथन हंसराज ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक शतरंज मैच प्रतिदिन दो टूर्नामेंट में आयोजित करवाए गए। जिला मंडी शतरंज संघ के तत्त्वावधान में आयोजित ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 28129 रुपए की राशि संघ के अध्यक्ष जीत राम ठाकुर की अध्यक्षता में शतरंज संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से सौंपी। इस अवसर पर नीरज शर्मा, राज कुमार शर्मा व हंसराज ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सचिव देशराज शर्मा ने बताया कि यह सहयोग राशि मात्र  25 रुपए प्रति खिलाड़ी प्रति मैच की दर से प्रदेश भर के शतरंज प्रेमी बच्चों व सीनियर खिलाडि़यों के सहयोग से जिला मंडी शतरंज संघ एकत्रित किए। राज कुमार शर्मा व हंस राज ठाकुर ने कहा जिला मंडी शतरंज संघ प्रदेश में शतरंज खेल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App