कोसरियां वार्ड-चंगर सेक्टर बफर जोन

By: May 30th, 2020 12:12 am

दनोह में पॉजिटिव केस आने से प्रशासन ने दिए निर्देश, आवाजाही पर भी प्रतिबंध

बिलासपुर-एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने बताया कि ग्राम पंचायत बामटा तहसील सदर जिला बिलासपुर के गांव दनोह में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस कारण गांव दनोह के आसपास के क्षेत्र को जिला प्रशासन ने निहाल, दनोह, कोसरियां गांवों को जो ग्राम पंचायत बामटा में पड़ते हैं तथा नगरपरिषद के क्षेत्र के अंतर्गत एचआरटीसी कालोनी वार्ड नंबर-एक, नगर परिषद बिलासपुर गुरुद्वारा मार्केट, गांधी मार्केट व कालेज चैक मार्किट को कोविड-19 कंटेनमेंट जोन व नगर परिषद के वार्ड नंबर-1 के शेष बचे क्षेत्र रौडा सेक्टर नंबर-3, कोसरियां वार्ड, निहाल नंबर-1, आईटीआई बिलासपुर तक व मेन मार्केट व चंगर सेक्टर को बफर जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह से आवाजही बंद है, इसलिए  समस्त इलाकावासियों से निवेदन है कि उपरोक्त कंटेनमेंट जोन व आसपास के इलाकों के लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में आना जाना व सड़कों पर घूमना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। अवहेलना की सूरत में धारा 188 आईपीसी के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आपकी सुविधा के लिए प्रशासन एवं पंचायत व नगरपालिका संयुक्त रूप से क्षेत्र के लोगों को जरूरत की आवश्यक चीजें उपलब्ध करवाएंगी जैसे दूध, सब्जी, राशन व दवाइयां मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है इसलिए सबसे पहले अपने वार्ड मेंबर या नगर परिषद से संपर्क करें। इसके अतिरिक्त रजनी कालिया निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग बिलासपुर को उपरोक्त कार्यों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनसे संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे धैर्य बनाए रखे घबराएं नहीं, प्रशासन एवं नगरपालिका, पंचायत का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि नगरपालिका व पंचायत आपके सहयोग के लिए 24 घंटे तैयार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App