क्वारंटाइन लोगों से भेदभाव न करे समाज

बंजार – कोरोना वायरस मानव जाति पर अब तक का सबसे गंभीर खतरा है और यह लड़ाई करोना से हम सबको मिलकर लड़नी होगी। बंजार विधानसभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य दुष्यंत ठाकुर ने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आए हुए हमारे लोग अपने क्षेत्रों में लौटे हैं, जिनका स्वागत है और सरकार की सलाह मानते हुए खुद को क्वारटाइन किया। हमें और आप सबको को यह समझने की जरूरत है कि क्वारटाइन एक सतर्कता वाला कदम है। इसका मतलब यह नहीं कि जो लोग क्वारंटाइन हुए हैं वे संक्रमित हैं, कृपया इन सब को इस भावना से न देखें। यह सब भी अपने कामकाज को छोड़कर, अपनी रोजी-रोटी को अपनी पढ़ाई को छोड़कर अपने घर अपने परिवार के पास वापस पहुंचे हैं। यदि कोई जानबूझ कर  क्वारटाइन का उल्लंघन करें तो उसके बारे में जरूर बताएं। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, साबुन से हाथ धोना इन सब चीजों का ध्यान रखें, जो लोग क्वारंटाइन किए गए हैं, उनसे भी अपील है कि वे क्वारंटाइन के नियमों का पालन करें और सरकार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश का भी पालन करें।