क्वारंटाइन व्यक्ति में दिखे कोरोना के लक्ष्ण

स्वारघाट। कोरोना वायरस से बिगड़े हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है। बुधवार को स्वारघाट की कुटैहला पंचायत में कोरोना वायरस का संदिग्ध मिला है। पीडि़त 40 वर्षीय व्यक्ति कुटैहला पंचायत के एक गांव का है जो मजदूरी का कार्य करता है और दस दिन पूर्व पश्चिम बंगाल के कोलकता से घर वापस लौटा था। मंगलवार के दिन उक्त व्यक्ति को बुखार व गले दर्द की शिकायत हुई। स्थानीय आशा वर्कर्ज ने पंचायत उपप्रधान बालकृष्ण ठाकुर को इस बारे में सूचना दी। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी सूचना दी जिसके बाद बुधवार के दिन उक्त संदिग्ध को 108 के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसका ईलाज किया जा रहा है। नोडल अधिकारी तहसीलदार स्वारघाट हुस्न चंद चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उक्त व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ लॉकडाउन के दौरान कोलकता में फंसा था और 16 मई को जिला सोलन व बिलासपुर के 39 मजदूरों के साथ स्वारघाट बार्डर पर पहुंचा था जहां पर सभी मजदूरों का आरटीओ बैरियर स्वारघाट में मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद सभी मजदूरों को होम क्वारंटीन पर रखा गया था। अब उक्त व्यक्ति को मंगलवार को होम क्वारंटाइन के दसवें दिन बुखार और गले में दर्द शिकायत हुई, जिसके बाद उसे बुधवार को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।