खतरे की घंटी: दिल्ली में 24 घंटे में 1100 से ज्यादा केस, 82 की मौत

By: May 30th, 2020 12:04 am

नई दिल्ली – राजधानी में कोरोना वायरस विकराल रूप धारण करता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में वायरस के रिकार्ड 1106 मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार को पार कर गया और इस दौरान 82 मरीजों की मौत से मरने वालों की कुल संख्या 398 पर पहुंच गई। उधर, एम्स दिल्ली में शुक्रवार को 11 और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिनमें दो रेजिडेंट डाक्टर भी शामिल हैं।

महाराष्ट्र में एक दिन में 116 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 24 घंटे में सबसे ज्यादा 116 लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के 2682 नए केस सामने आने के साथ राज्य में मामलों का आंकड़ा 62228 पहुंच गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App