खाई में गिरने से ग्रामीण की मौत

By: May 29th, 2020 12:05 am

चंबा – जनजातीय उपमंडल की ग्राम पंचायत तुंदाह में ग्रामीण की गहरी खाई में जा गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रीतम सिंह वासी गांव सरौठा के तौर पर की गई है। पुलिस ने मृतक के शव का भरमौर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। बुधवार को प्रीतम सिंह रोजाना की तरह भेड़-बकरियां चराने गांव के साथ लगते जंगल के लिए रवाना हुआ था। देर शाम प्रीतम सिंह के बिना ही भेड़-बकरियां वापस घर लौट आई। प्रीतम सिंह के घर न पहुंचने पर परिजन चिंतित हो उठे। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से प्रीतम सिंह की तलाश आरंभ की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। गुरुवार को परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोबारा प्रीतम सिंह को तलाशने के लिए जंगल का रूख किया। इस दौरान प्रीतम सिंह को गहरी खाई में मृत हालत में पडा पाया। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से प्रीतम के शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। फिलहाल प्रीतम सिंह की मौत को लेकर परिजनों ने कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल प्रथम दृष्टया प्रीतम सिंह की मौत एक हादसा आंकी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App