खेतों में टैंट लगा रह रहा फौजी

By: May 28th, 2020 12:22 am

पिता की मौत पर घर पहुंचा है मैहणी के कून का तेज सिंह, घरवालों से रखी दूरी

मंडी-चोरी छिपे प्रदेश में प्रवेश करके या फि र किसी तरह से संगरोध होम क्वारंटाइन में रहते हुए नियमों की अनदेखी करके इधर-उधर घूमने वाले लोगों के लिए सेना के फ ौजी ने घर से बाहर खेत में टैंट गाड़ कर 14 दिन का बसेरा बना मिसाल पेश की है। मंडी जिला के दं्रग विधानसभा क्षेत्र की बदार घाटी की मैहणी पंचायत के गांव कून के तेज सिंह जेके रायफ ल में तैनात हैं तथा इन दिनों गुरदासपुर पंजाब के तेबड़ी कैंट में कार्यरत हैं। उनकेपिता लज्जे राम का निधन मंगलवार को हो गया। पिता की मौत की खबर पाकर तेज सिंह किसी भी तरह अपने गांव पहुंचे और पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होकर अपना फर्ज निभाया, लेकिन इसके बाद तेज सिंह अपने घर नहीं गए, बल्कि उन्होंने घर के बाहर खेत में ही टैंट लगा कर अपना बसेरा डाल दिया। जबकि पिता के अंतिम संस्कार की रस्में बड़े भाई ने निभाई, जिसे तेज सिंह नम आंखों से दूर से ही देखता रहा। यहां तक कि अंतिम संस्कार में भी तेज सिंह ने सबसे दूरी बनाई रखी। तेज सिंह का कहना है कि परिवार व समाज की खातिर अब वह 14 दिनों तक टैंट लगाकर ही रहेगा और अपने बीबी बच्चों व परिजनों से भी नहीं मिलेगा। उन्होंने सभी ऐसे लोगों से प्रशासन द्वारा तय नियमों व पंचायत व आशा वर्कर द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करने का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App