गरीब परिवारों के खातों में डालें दस-दस हजार

By: May 29th, 2020 12:05 am

डलहौजी – ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं हल्के की विधायक आशा कुमारी ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर केंद्र सरकार से गरीब व मध्यमवर्गिय परिवारों को राहत देने हेतु स्पीक अप इंडिया मुहिम के तहत विभिन्न मांगें उठाई हैं। इसको लेकर आशा कुमारी ने वीडियो संदेश भी जारी किया है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी दौरान लगाए गए लॉकडाऊन में कांग्रेस पार्टी ने कोविड-19 से जूझ रही केंद्र सरकार का हर विषय पर साथ दिया। मगर कांग्रेस पार्टी एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते हुए गरीब व मध्यमवर्गिय परिवारों की समस्याओं को भी समाधान हेतु केंद्र सरकार के ध्यान में लाना चाहती है। आशा कुमारी ने कहा कि सरकार देश के सभी गरीब परिवारों के बैंक खातों में दस-दस हजार रुपए आर्थिक सहायता के रूप से डाले, ताकि गरीब परिवार के लोग जो कि लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हो गए हैं वे अपने परिवारों के लिए अपनी आवशयक जरूरतों की पूर्ति कर सकें। उन्होंने कहा कि कि छोटे व मध्यम उद्योग में मध्यमवर्गीय परिवारों के लोग कार्य कर आजीविका अर्जित करते हैं, परंतु छोटे व मध्यम उद्योग कोविड-19 दौरान लाकडाउन के चलते प्रभावित होने से मध्यमवर्गीय परिवारों के युवाओं का रोजगार चला गया है। लिहाजा केंद्र सरकार छोटे व मध्यम उद्योगों को पुर्नस्थापित करने हेतु आर्थिक मदद करे, ताकि मध्यमवर्गीय परिवारों के युवाओं को फिर से रोजगार मिल सकें। उन्होंने कहा कि लाकडाऊन के चलते प्रवासी मजदूरों को सबसे ज्यादा दिक्कतें झेलनी पड़ी हैं। रोजगार छिन गया और उन्हें अपने घरों तक पहुंचना भी मुश्किल है। ऐसे में सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने की उचित व्यवस्था करे। और जब प्रवासी मजदूर अपने अपने प्रदेशों में पहुंच जाएं तो उन्हें रोजगार के लिए मनरेगा के तहत वर्ष में कम से कम दो सौ दिनों का रोजगार दे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App