गर्मी से बचाने के लिए भगवान को पिलाई कोल्ड ड्रिंक 

By: May 30th, 2020 12:06 am

उत्तर भारत में गर्मी का सितम इस कदर बढ़ता चला जा रहा है कि आम इनसान के अलावा गर्मी ने भगवान के दरवाजे पर भी दस्तक दे दी है। इसी को देखते हुए वाराणसी में भक्त अपने भगवान के लिए कोल्ड ड्रिंक का भोग लगा रहे हैं। साथ ही एयर कंडीशनर और पंखे की व्यवस्था भी कर रहे हैं। दरअसल, धर्म की नगरी काशी में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें और चॉकलेट भगवान के दरबार में चढ़ावे के लिए रखे गए हैं। काशी में भगवान शिव के आठ रूपों में से एक बाल स्वरूप बाबा बटुक भैरव का मंदिर लॉकडाउन के दौरान आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है, तो वहीं मंदिर के सेवक और पुजारी कोल्डड्रिंक्स और चॉकलेट्स चढ़ा रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि गर्मी पूरे चरम पर है और वाराणसी का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा पहुंचा है। बाबा बटुक भैरव दरबार के एक सेवक विश्वजीत बागची ने बताया कि बाबा बटुक भैरव के लिए एयर कंडीशनर, पंखा और एग्जास्ट फैन लगाया गया है। अन्य मंदिरों में भी ठंडक के लिए व्यवस्था की गई है। बाबा बटुक भैरव शिवजी के बाल स्वरूप हैं और इनको अंडा, मांस, मछली, शराब का भी भोग लगाया जाता है। जिस तरह आम दिनों में चॉकलेट और टॉफी श्रद्धालु चढ़ाते हैं, वैसे ही गर्मी में बटुक भैरव को कोल्डड्रिंक्स चढ़ाया जाता है। एक अन्य सेवक राजेश ने बताया कि यहां गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है और गर्मी से बाबा को राहत पहुंचाने के लिए सभी तरह की ठंडी चीजें और कोल्ड ड्रिंक्स बाबा को अर्पित की जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App