गैस रिसाव हादसा दुखद

By: May 12th, 2020 12:05 am

– राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा

कोरोना के दहशत भरे माहौल में विशाखापत्तनम के कारखाने में स्टीरेन गैस का रिसाव देश के लिए बहुत ही दुखद है। लेकिन इस कारखाने में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई, क्या इस कारखाने की सरकार और प्रशासन समय-समय पर यह जांच नहीं करते थे कि जहां मौत की गैस से काम होता है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं या नहीं? एक बार फिर सरकार, प्रशासन और अन्य भ्रष्ट अधिकारियों की लापरवाही कुछ लोगों की जान पर भारी पड़ गई। लेकिन जिस देश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हो, जहां सरकारीतंत्र भ्रष्टाचार के दलदल में बहुत बुरी तरह धंसा हो, वहां भविष्य में भी ऐसी लापरवाही से होने वाले हादसों पर शायद ही लगाम लगे, क्योंकि यहां पैसे के गोरखधंधे के लिए अवैध और असुरक्षित निर्माण भी खूब होते हैं। सरकार को इस तरह के कारखानों की सुरक्षा मजबूत करनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App