घी-इमली-रिफाइंड के सैंपल भरे

By: May 29th, 2020 12:05 am

चंबा – वैश्विक कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग ने गलत खाद्य वस्तुएं बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ  अभियान छेड़ दिया है। इसके तहत गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के मेन बाजार व सुलतानपुर में दबिश देकर विभिन्न दुकानों से पांच खाद्य वस्तुओं के अलावा शराब का सैंपल भरा। इस कार्रवाई के दौरान ग्रीन चिल्ली, दो वनस्पति घी, एक ईमली व एक रिफाइंड के अलावा ऊना नंबर शराब का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला भेजा गया है। यदि जांच में सैंपल गुणवक्ता के मानकों पर खरे न उतर पाए तो संबंधित दुकानदार विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकानों में सजी एक्सपायर खाद्य वस्तुओं को भी नष्ट करवाया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हडकंप मच गया। विभाग को शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ दुकानदार महामारी के बीच ग्राहकों के साथ ठगी करते हुए एक्सपायर सामान की बिक्री कर रहे हैं। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। शिकायत मिलते ही विभाग तुरंत हरकत में आया और मुख्य बाजार चंबा सहित सुल्तानपुर बाजार में स्थित विभिन्न दुकानों में दबिश दी। इस दौरान दुकानों में सजे सामान की गहनता से जांच की गई। इस निरीक्षण के दौरान एक दुकान से भारी मात्रा में ऐसी खाद्य वस्तुएं बरामद की गई। जोकि काफी समय पूर्व एक्सपायर हो चुकी थीं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संबंधित दुकानदार को जमकर फटकार लगाई गई और एक्सपायर हो चुकी सभी खाद्य वस्तुएं नष्ट भी करवाई गई। उधर, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा महेश कश्यप ने बताया कि चंबा व सुल्तानपुर बाजार में निरीक्षण के दौरान कुल छह सैंपल लेकर जांच के लिए द्गयोगशाला भेजे गए हैं। साथ ही दुकानों में बिक रहे एक्सपायर सामान को भी नष्ट करवाया गया है। लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App