चालक-परिचालक के किए कोरोना टेस्ट

अंब। नांदेड़ साहिब से 27 अप्रैल को आए चालक व परिचालक के सैंपल पुनः लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजा गया है। चालक व सहचालक के एक बार फिर एकत्रित किए गए सैंपल की रिपोर्ट पर लोगों की निगाहें जम गई है। बता दे कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को बाहर से आए करीब दस लोगों के टेस्ट लेने के बाद उन्हें जांच के लिए आगे भेज दिया है। बता दे कि चालक व सहचालक नांदेड़ साहिब महाराष्ट्र से एक बस से श्रद्धालुओं को लेकर पंजाब में आए थे। उन्हें अपने गंतव्य स्थान पर छोड़ने के बाद चालक बस सहित अपने पंजोआ खुर्द स्थित पैतृक निवास में आ गए थे। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता चलने पर विभाग ने तीन मई को उन्हें आईसोलेशन में रखने के बाद उनके कोरोना वायरस टेस्टिंग करवाई थी। जोकि बाद में नेगेटिव पाई गई थी। इन लोगों को विभाग ने अभी भी होम क्वारंटाइन में रखा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक बार फिर सैंपल लिए है। इनके सैंपल दोबारा क्यों लिए है, इसको लेकर भी लोगो में सुगबुगाहट बढ़ना स्वाभाविक है। हालांकि इसके अलावा बाहर से आए अन्य लोगों के भी सैंपल लिए गए है। वहरहाल महाराष्ट्र से आए बस के चालक व सहचालक के सैंपल की रिपोर्ट पर लोगों की निगाहें टिक गई है।