चेन्नई से हुई 211 हिमाचलियों की वापसी, ट्रेन से पठानकोट स्टेशन पहुंचे, थर्मल स्कैनिंग के बाद एचआरटीसी बसों से क्वारंटाइन सेंटर भेजे

By: May 26th, 2020 12:06 am

ट्रेन से पठानकोट स्टेशन पहुंचे, थर्मल स्कैनिंग के बाद एचआरटीसी बसों से क्वारंटाइन सेंटर भेजे

नूरपुर – चेन्नई सेंट्रल से एक और ट्रेन सोमवार दोपहर 2ः15 बजे चक्की बैंक स्टेशन पठानकोट पहुंची। यह गाड़ी 23 मई को चेन्नई सेंट्रल से उधमपुर के लिए शाम पांच बजे चली थी, जिसमें प्रदेश के नौ जिलों के 211 यात्री पहुंचे। पठानकोट पहुंचने पर एसडीएम डा. सुरेंद्र ठाकुर तथा नायब तहसीलदार देशराज ठाकुर ने प्रशासन की तरफ से उनका स्वागत किया। सभी यात्रियों को एचआरटीसी की 11 बसों से क्वारंटाइन सेंटर्स के लिए रवाना किया गया। इन सब यात्रियों के वहां कोविड सैंपल लिए जाएंगे। बता दें कि एक सप्ताह में पांच ट्रेनों से अब तक हजारों हिमाचलियों की वापसी अलग-अलग जगहों से हो चुकी है।

किस जिला से कितने

ट्रेन से चंबा जिला के 94, कांगड़ा के 54, मंडी के 26, हमीरपुर के 12, शिमला के दस, कुल्लू के सात, बिलासपुर के पांच, जबकि किन्नौर के दो तथा ऊना का एक यात्री पहुंचा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App