चोर रास्ते से बद्दी पहुंचना पड़ा महंगा

By: May 30th, 2020 12:15 am

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के वार्ड नंबर नौ में कोरोना संक्रमित पाई गई प्रवासी महिला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उक्त महिला चोर रास्ते से बद्दी में दाखिल हुई थी। पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269,270  डीएम एक्ट की धारा 51 व ईडी एक्ट की धारा तीन के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि बद्दी में किसी कोरोना संक्रमित के खिलाफ यह दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है इससे पहले फार्मा कंपनी के मुलाजिम के खिलाफ भी चोर रास्ते से बद्दी आने पर केस दर्ज हुआ था। यहां उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बद्दी के वार्ड नंबर नौ में बच्चों समेत रह रही महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी। उक्त 31 वर्षीय प्रवासी महिला विगत 22 मई को यूपी के शामली से एक पिकअप जीप में अपने दो बच्चों सहित बद्दी चोर रास्ते से पहुंची थी। उक्त महिला व उसके पति ने 26 मई को कोविड टेस्ट के लिए बद्दी सीएचसी में सैंपल दिए थे जिनकी रिपोर्ट गुरुवार को आई जिसमें प्रवासी महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने कोरोना संक्रमित महिला  को कोविड अस्पताल काठा शिफ्ट कर दिया है। जबकि उसके पति व दोनों बच्चों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। पुलिस ने जब उक्त महिला की ट्रेवल हिस्ट्री व कांटैक्ट ट्रेसिंग शुरू की तो महिला ने पुलिस को उलझाने का काम किया । पुलिस पूछताछ में संक्रमित प्रवासी महिला ने बताया है कि वह 22 मई को यह अपने बच्चों को लेकर किसी पिकअप जीप में शामली मेरठ उत्तर प्रदेश से बद्दी आई थी ,और 26 मई को इसके पति अकरम खान ने सीएचसी बद्दी में कोरोना टेस्ट करवाया था। उक्त महिला के मुताबिक बद्दी आने के बाद से वह अपने ससुर क ी चाय की दुकान  में ही बच्चों संग रह रही थी और किसी से नही मिली थी। हालांकि पुलिस ने कांटैक्ट ट्रेसिंग में उसके प्राइमरी कांटैक्ट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग तलाशे है जबकि सेकेंडरी कांटैक्ट भी तलाश लिए है। जिन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है। पुलिस की पड़ताल के अनुसार उक्त महिला द्वारा यूपी से चोरी छिपे हिमाचल में आना और आने के बाद भी प्रशासन व पुलिस को सूचना न देना मौजूदा कोविड-19 के समय में संक्रमण फैलने की आशंका को प्रबल करता है। इसके अलावा 22 मई से वार्ड नं-नौ मेन बाजार रोड में चाय की दुकान में रह रही उक्त महिला के बारे में  वार्ड मेंबर द्वारा कोई सूचना प्रशासन को नहीं  दी गई , जो कि वार्ड मेंबर द्वारा उपायुक्त महोदया के आदेशों की अवहेलना करना पाया जा रहा है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने यूपी से चोर रास्ते से बद्दी आई प्रवासी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App