जंगली फल खाने से बच्‍चे बीमार

 सैंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेजे बच्चे, हालात सामान्य

कुल्लू-जिला कुल्लू के सैंज घाटी के जंगल में चार बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चारों युवकों की उम्र चार से नौ साल की है। यह चारों दिन को जंगल गए हुए वहां पर किसी फल के खाने से इन चारों की तबीयत अचानक खराब हो गई। इसके बाद परिजनों को सूचना मिलते ही चारों को सैंज अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चारों को सैंज से कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया है। अभी तक चारों की हालत सामान्य बताई जा रही है। इन बच्चों में तारा चंद के दो बच्चे पवन और गौरव शामिल हैं, जबकि प्रकाश के वंशु और यशू दो बच्चे शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुशील चंद्र ने बताया कि बच्चों की हालत सामान्य है। उनका उपचार क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में चल रहा है