जल्द शुरू होगा मिनी सेक्टरेट-रिवालसर बस स्टैंड का काम

नेरचौक – बल्ह बिधाननसभा क्षेत्र के नेरचौक में मिनी सेक्टरेट और रिवालसर में बस स्टैंड बनाने का रास्ता अब साफ  हो गया है। अब जल्द ही नेरचौक में मिनी सेक्टरेट और रिवालसर में बस स्टैंड का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मिनी सेक्टरेट के लिए प्रदेश सरकार ने पहले ही 17 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया है। नेरचौक में जिस जगह मिनी सेक्टरेट बनना है, वहां मामला भूमि के अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर अटका हुआ था। इस सिलसिले में बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी गुरुवार को उपनिदेशक पशुपालन विभाग मंडी के कार्यालय में उनसे मिले। इंद्र सिंह गांधी ने बताया कि उपनिदेशक पशुपालन विभाग के कार्यालय से अब अनापत्ति प्रमाण पत्र की स्वीकृति मिल गई है और शीघ्र ही शिमला में कुछ औपचारिकताएं पूरी होते ही नेरचौक में मिनी सेक्टरेट के भवनों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेरचौक में मिनी सेक्टरेट के लिए प्रदेश सरकार ने 17 करोड़ रुपए का पहले से ही प्रावधान कर दिया है। विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बताया कि इसके अलावा रिवालसर में बनने वाले बस स्टैंड के लिए भी अनापत्ति प्रमाण पत्र का कार्य पूरा कर लिया गया है। विधायक ने बताया कि रिवालसर बस स्टैंड के लिए प्रदेश सरकार ने 60 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है। इंद्र सिंह गांधी ने बताया कि अब ये दोनों कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिए जाएंगे।