जिम भी खोल दो सरकार

By: May 19th, 2020 12:16 am

संचालकों को सता रही बैंक किस्त-किराए की चिंता; बोले, निर्देशों का करेंगे पालन

नेरचौक-कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते एक तरफ जहां लॉकडाउन के माध्यम से सरकार द्वारा लोगों को इस बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ  जिंदगी को पुनः पटरी पर लाने के लिए कुछ व्यापारिक संस्थानों और छोटे व्यापारियों को नियमों में ढील देकर उन्हें खोलने की अनुमति दी गई है, मगर कुछ निजी व्यवसाय ऐसे भी हैं, जिन्हें अभी तक सरकार द्वारा खोले जाने की अनुमति नहीं दी गई है, जिनमें से एक है जिम। जिम संचालकों के अनुसार उनकी स्थिति ऐसी है कि एक तो उनका कारोबार बिलकुल बंद पड़ा है और दूसरा जिम का हजारों रुपए का मासिक किराया तथा बैंक से लिए गए लोन की किस्त चुकाना उनके लिए समस्या बन गई है। अंतरराष्ट्रीय जिम एसोसिएशन के जिला मंडी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर तथा टीम इंडिया क्रिकेट खिलाड़ी ऋषि धवन, विनोद कुमार, आरडी जिम, रायल जिम, मैक्स फिट सहित सभी जिम संचालकों ने सामूहिक रूप से सरकार से मांग की है कि उन्हें नियमों के तहत जिम चलाने की अनुमति प्रदान की जाए, जिससे वे सभी अपनी रोजी रोटी के साथ-साथ जिम का किराया तथा बैंक की किस्त आदि देने में सक्षम हो पाएं। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि वे सरकार के सभी दिशा-निर्देर्शों व फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उनका अनुपालन करेंगे। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की है कि उन्हें सुबह और शाम के समय जिम खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। वहीं नेरचौक व आसपास के जिम प्रशिक्षुओं तथा बॉडी बिल्डरों संजू, पंकज, रोहित, हितेन रावत, हैरी, हितेश शर्मा, सन्नी गोयल, मोनू, संजय गुलेरिया,  विश्वास शर्मा सहित सैकड़ों युवाओं का कहना है कि जिम न खुलने के कारण उन्हें अपनी फिटनेस मेंटेन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभी ने सरकार से सुबह तथा शाम के समय जिम खोलने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App