जुलाई में तैयार हो जाएगा एचआरटीसी का अपना बस अड्डा

By: May 20th, 2020 12:15 am

नालागढ़-एचआरटीसी नालागढ़ डिपो का अपना बस अड्डा जुलाई में तैयार हो जाएगा। कोरोना महामारी के चलते लागू हुए लॉकडाउन के कारण कार्य रूक गए थे, जिसमें नालागढ़ का बस अड्डा भी शामिल था, लेकिन अब लॉकडाउन-3 के बाद कामों को करवाने की सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद इसका कार्य अब शुरू हो गया है।  लॉकडाउन-4 में इसका कार्य प्रगति पर शुरू हो गया है। एचआरटीसी वर्कशॉप के सामने वाले मैदान में 5.58 करोड़ की राशि से बन रहे बस अड्डे के दो मंजिले भवन का अधिकांश काम हो चुका है और इसकी फिनिशिंग का काम शेष होना है।  बस अडडा प्रबंधन विकास प्राधिकरण के एक्सईएन मदन लाल चौहान ने कहा कि लॉकडाउन के चलते रुके बस अडडे का कार्य पुनः शुरू कर दिया गया है और इसका अधिकांश काम हो चुका है और इसकी फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जुलाई माह के अंत या अगस्त माह के मध्य ही इसे पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि इस बस अड्डे का संचालन शुरू हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App