ज्यादा दाम वसूलने पर सेनेटाइजर किए जब्त

By: May 30th, 2020 12:05 am

शिमला। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल संदीप नेगी ने बताया कि शुक्रवार को संजौली क्षेत्र में उन्होंने दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर जांच की। उन्होंने एक दुकान पर मूल्य से अधिक दाम पर बेचे जा रहे सेनेटाइजर की दुकान से सेनेटाइजर जब्त किए तथा तीन अन्य दुकानों का चालान भी किया। उन्होंने कहा कि सेनेटाइजर सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं के अधीन लाया गया है, जिसके लिए 100 एमएल की कीमत 50 रुपए तथा 200 या इससे ऊपर एमएल की 100 रुपए कीमत निर्धारित की गई है। उन्होंने दुकानदारों को इस कठिन दौर में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं न बरतने के आदेश दिए। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनील मेहता भी इस दौरान उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App