टिड्डी दल के अटैक से ऊना अलर्ट

By: May 31st, 2020 12:20 am

ऊना –कृषि विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है कि पडं़ोसी राज्यों से टिड्डियों के दल हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करके फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए कृषि उपनिदेशक ऊना डा. सुरेश कपूर ने बताया कि इस बारे जागरूकता फैलाने और टिड्डियों के आक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला और उपमंडल स्तर पर समितियां गठित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि समितियों को इस बारे आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए खंड स्तर पर कीटनाशकों का बफर स्टोक सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है। उन्होंने समितियों को ये भी निर्देश दिए कि यदि कहीं ये टिड्डियां दिखाई दें तो क्विक रिस्पांस वाहन के माध्यम से कीटनाशक के छिड़ाकव नितिन धीमान फायर अधिकारी ऊना के मोबाईल नंबर 9418903501 पर संपर्क  करें। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिति में डा. संतोष शर्मा, जिला कृषि अधिकारी ऊना, डा. रमेश लाल एसटीओ, दविंद्र कौर कृषि विकास अधिकारी व मनजीत सिंह सेंटर स्टोर इंचार्ज शामिल है। उन्होंने बताया कि अंब उपमण्डल के लिए गठित कमेटी में डा. प्यारो देवी एसएमएस अंब, डा. राजेश राणा कृषि विकास अधिकारी अंब व डा. सोमराज शर्मा कृषि प्रसार अधिकारी चक्क शामिल हैं। इसके अलावा उपमंडल बंगाणा की कमेटी में डा. संदीप गौतम एसएमएस बंगाणा, डा. जयंत चीमा कृषि विकास अधिकारी बंगाणा व डा. अशोक कृषि प्रसार अधिकारी बंगाणा शामिल हैं। वहीं हरोली उपमंडल की कमेटी में डा. लेखराज संधु एसएमएस हरोली, डा. सौरभ शर्मा कृषि विकास अधिकारी सलोह व डा. बृज भूषण कृषि अधिकारी बाथू शामिल हैं। उपमंडल गगरेट की समिति में डा. विजय शर्मा एसएमएस गगरेट, डा. अश्विनी सहायक कृषि विकास अधिकारी गगरेट व डा. ममता कृषि प्रसार अधिकारी गगरेट और ऊना उपमंडल की कमेटी में डा. संजीव कुमार एसएमएस ऊना, डा. बलदेव शर्मा सहायक कृषि विकास अधिकारी ऊना व डा. राजाराम शर्मा कृषि प्रसार अधिकारी ऊना शामिल है। वहीं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से टिड्डियों का दल फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कृषकों को सतर्क रहने कहा है। उन्होंने एसडीएम को फसलों के नुकसान के लिए पटवारियों की तैनाती के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सहायता के लिए जिला आपदा प्रबंधन सैल के दूरभाष नंबरों 225049, 225045, 225046 व 225052 पर संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App