टीवीएस मोटर कंपनी ने शुरू किया उत्पादन

बीबीएन-विश्वस्तर पर विख्यात दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने नालागढ़ स्थित अपनी मैन्युफेक्चरिंग यूनिट का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। इससे पहले राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते सरकार के निर्देशों के अनुरूप कंपनी का प्लांट बंद कर दिया गया था। इस अवसर पर कंपनी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए पीएम केयर्स राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की है। कंपनी ने राज्य के लिए वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने महामारी से निपटने के लिए समय रहते प्रयास किए हैं। इन्हीं प्रयासों के चलते मैन्युफेक्चरिंग गतिविधियां जल्दी शुरू हो पा रही हैं, जिससे इस मुश्किल समय में प्रवासी मजदूरों स्थानीय समुदायों और उनके परिवारों को मदद मिलेगी।  टीवीएस मोटर का मानना है कि प्रधानमंत्री जी की सक्रिय प्रतिक्रिया ने कोविड-19 के मामलों को सीमित रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है, प्रधानमंत्री जी के प्रयासों को समर्थन प्रदान करते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में महामारी को नियंत्रित रखने में सराहनीय भूमिका निभाई है। हालांकि प्लांट का संचालन दोबारा शुरू होने पर कंपनी ने साफ कर दिया है कि कंपनी अपने कर्मचारियों और स्थानीय समुदायों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। इसी के मद्देनजर कर्मचारियों के लिए एक व्यापक तैयारी मैनुअल बनाई गई है जो सुनिश्चित करेगी कि प्लांट के कर्मचारी सुरक्षा के अनिवार्य निर्देशों का पालन करें और कोविड-19 के प्रसार को रोकने में योगदान दें। कंपनी ने कार्यस्थल पर अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं सोशल डिस्टेंसिंग एवं हाइजीन के सर्वोच्च मानकों का अनुपालन किया जा रहा है।