डंगोह में युवक से ऑनलाइन ठगी

फेसबुक आईडी हैक कर शातिरों ने लगाई दो हजार की चपत

दौलतपुर चौक – कोरोना वायरस के महामारी दौर में लोग घरों में बैठकर सोशल मीडिया का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं। कई लोग अलग-अलग एरिया में फंसे हुए हैं और पैसों की तंगी से भी गुजर रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर कुछ हैकर ऑनलाइन पैसों की ठगी कर रहे हैं। शातिर फेसबुक आईडी को हैंक कर फ्रेंड लिस्ट में शामिल परिचितों को मैसेज कर उनसे पैसों की डिमांड करते। सीधा पैसा मांगने से पहले अन्य मुद्दों पर चैटिंग करते हैं और फिर कुछ मुसीबत बता कर पैसे मांग लेते हैं। वह भी ऑनलाइन गूगल पे, फोन पे, पेटीएम के जरिए। ऐसा ही एक मामला दौलतपुर चौक के गांव डंगोह में सामने आया जहां दौलतपुर में दुकान करने वाले युवक का सोशल मीडिया अकाउंट गुरुवार रात को शातिरों ने हैक कर लिया। जहां अकाउंट हैक करने के बाद शातिरों ने युवक की आईडी से फ्रेंड लिस्ट में मैसेज भेजकर मजबूरी की कहानी सुनाई और पैसे मांगने लगे जिस पर स्थानीय युवक ने उस अज्ञात व्यक्ति के खाते में दो हजार रुपए ट्रांसफर कर भी दिए। वहीं ठाकुर लाल सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को वह रोज की तरह सो गए थे जिसके बाद उन्हें सुबह तीन बजे उनके दोस्त ने फोन कर पूछा कितने पैसे चाहिए जिससे ठाकुर लाल सिंह स्तब्ध रह गए और ऐसी कोई बात न होने की वात की तो उनके मित्र ने बताया कि उनकी आईडी से पेसों की डिमांड के मैसेज आ रहे हैं तो उन्होंने तुरंत अपना अकाउंट को बंद किया और लोगों को संदेश दिया कि उनकी आईडी हैक हो चुकी है। वहीं जब साइबर एक्सपर्ट की राय ली गई तो उन्होंने बताया कि उक्त आईडी कभी राजस्थान तो कभी बद्दी तो कभी मंडी में एक्टिव दिखा रही है जो शातिरों द्वारा बिछाए गए जाल की तरफ इशारा करता है।  वहीं ठाकुर लाल सिंह  ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सैल में कर दी है।