डब्ल्यूएचओ में सुधार हो

By: May 7th, 2020 12:05 am

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा

कुछ समय पहले अमरीका के राष्ट्रपति ने डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकने की गुहार लगाई थी, लेकिन वैश्विक महामारी के खतरनाक माहौल में किसी भी देश को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोई बाधा उत्पन्न हो। बेशक डब्ल्यूएचओ से कुछ गलतियां कोरोना को लेकर हुई हों। कोविड-19 महामारी के प्रति डब्ल्यूएचओ की भूमिका निराशाजनक रही। डब्ल्यूएचओ का ढुलमुल रवैया रहा, तभी तो चीन से अस्तित्व में आई कोरोना की महामारी सारी दुनिया के लिए आफत बनी। अब कोविड-19 से सारी दुनिया को सबक लेते हुए डब्ल्यूएचओ की कमियों और कमजोरियों को दूर करने के उपाय गंभीरता से करने चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App