डाक्टर की डेपुटेशन का किया विरोध

पीएचसी लोहारा के चिकित्सक को मेडिकल कालेज भेजने पर उग्र हुए लोग

नेरचौक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा के चिकित्सक की नियुक्ति को बदल नेरचौक मेडिकल कालेज में करने को लेकर लोहारा के लोगों ने जमकर विरोध किया। लोहारा तथा आसपास के लोगों को जब इस बात की भनक लगी कि जिस चिकित्सक की नियुक्ति पीएचसी लोहारा में की गई है। उन्हें डेपुटेशन पर मेडिकल कालेज नेरचौक भेज दिया गया है, तो लोग उग्र हो गए। उग्र लोगों का एक दल सेवानिवृत्त इंजीनियर परस राम की अगवाई में विधायक बल्ह से मिले और चिकित्सक को तुरंत प्रभाव से पीएचसी लोहारा में तैनात करने की बात कही। जिस पर विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही पीएचसी लोहारा में चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

विधायक बोले, विभाग का फैसला गलत

बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी का कहना है कि विभाग का यह निर्णय बिलकुल गलत है। लोगों की समस्या को ध्यान में रखते उन्होंने शुक्रवार को लोहारा में ग्राम पंचायत भवन में पीएचसी के लिए दी जा रही अकोमेडेशन का मुआयना किया। बीएमओ रत्ती को पीएचसी लोहारा में डाक्टर की सेवाओं को बहाल करने के साथ.साथ पीएचसी को पूर्ण रूप से चलाने को कहा गया है।