डुमखर खड्ड में बहा स्कूटी सवार

By: May 31st, 2020 12:21 am

बंगाणा में खड्ड पार करते समय पेश आया हादसा, पुलिस ने बचाया युवक

बंगाणा –बंगाणा उपमंडल में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश से कई स्थानों पर ल्हासे गिर गए। वहीं नदी-नाले उफान पर आ गए। भारी बारिश बरसात को भी पीछे छोड़ गई। मटियाना का युवक बहने से बाल बाल बचा और स्कूटी तेज बहाव के चलते पानी बह गई। बंगाणा क्षेत्र के डुमखर खड्ड में पानी के तेज बहाव के चलते मटयाना गांव का 35 वर्षीय युवक  अपने घर के लिए स्कूटी पर जा रहा था। जिसे घर के लिए डुमखर खड्ड को  पार करके जाना था, लेकिन खड्ड को पार करते करते अचानक भारी बारिश में पानी बहाव तेज हो गया। जिसके चलते  धीरज खडड में अचानक आए तेज पानी के बहाव में फंस गया। देखते ही देखते पानी का जल स्तर बढता गया। जिसमें उसकी स्कूटी तेज बहाव में बह गई और बीच खडड में फंस जाने से रौंकटे खडे़ देने वाला दृश्य था। मौके पर बंगाणा पुलिस का पूरा दल भी पहुँच गया। बंगाणा प्रभारी मनोज कौंडल के नितृत्व में जिसमें पुलिस के जबान अमित कुमार और दिनेश कुमार ने युवक की जान बचाई। जिसके चलते लोगों ने भी पुलिस के इस उत्साह को सराहा है। वहीं बंगाणा प्रभारी ने भी पुलिस जवान अमित कुमार और दिनेश की पीठ थपथापाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App