तारें टूटी; 50 परिवारों की बिजली ठप, लोग परेशान

शिलाई –बलिकोटी के कंडारा गांव के समीप हवा से टूटी बिजली की तार से  जहा कुसेनु और कंडारा गांव के 50 परिवारों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है, वही खेत में काम करने वालों और रास्ते में चलने वालो को  खतरे का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने  सूचना बिजली बोर्ड को दे दी है, बिजली बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि रोज चल रही आंधी से तारे टूट रही है। एहतियात के तौर पर ट्रांसफार्मर से बिजली बंद कर दी गई है। गांव कुसेनु जे पूर्व मेंबर उदयसिंह, दयाराम का कहना है कि बीते दो दिन रात से बिजली गुल है जिससे ग्रमीणों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड से मांग की है कि जल्दी से बिजली चालू की जाए। उधर, कनिष्ठ अभियंता बिजली बोर्ड उपमंडल शिलाई अनिल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीते तीन दिन से चल रही आंधी से जगह-जगह तारे टूट रही है। कुसेनु कंडारा के ट्रांसफार्मर से बिजली बंद कर दी गई है। रविवार को तार खीच कर लाइन चालू कर दी जाएगी।