तीन महीने की पगार नहीं, फूटा गुस्सा

By: May 9th, 2020 12:10 am

बद्दी-औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत झाड़माजरी हिल टॉप स्थित एल्युमीनियम उद्योग के कामगारों ने तीन माह से वेतन न मिलने के चलते श्रम विभाग बद्दी को शिकायत सौंपी। श्रम कार्यालय झाड़माजरी पहुंचे कामगारों ने श्रम विभाग को शिकायत सौंपने के बाद श्रम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी भी की। कामगारों का आरोप है कि स्वान एल्युमीनियम  ने उन्हें फरवरी माह से वेतन नहीं दिया। जिसके चलते लॉकडाउन और आपदा की इस स्थिति में दो वक्त की रोटी और परिवार का पालन पोषण करना उनके लिए मुसीबत बन गया है। कामगारों का कहना है कि एक तरफ तो केंद्र व प्रदेश सरकार ने उद्योगों को लॉकडाउन का वेतन देने के निर्देश दिए हैं वहीं दूसरी ओर उद्योग ने उन्हें फरवरी से लेकर अप्रैल माह तक का वेतन नहीं दिया। बीबीएन में दर्जनों उद्योगों में कामगारों को जहां लॉकडाउन के दौरान का वेतन देने में उद्योगों द्वारा आनाकानी की जा रही है वहीं उद्योग कामगारों को प्रताडि़त कर सरकार और संबंधित विभाग की मुसीबतें बढ़ा रहे हैं। उद्योग के कामगारों मिथिलेश, सुभाष चंद्र, सुनील दत्त, हीरा लाल, राजेंद्र, हरिओम, धर्मेंद्र, पुषिपंद्र, वीरेंद्र, गुरदेव, बाबू नंद, राम कुमार, चमन लाल, दिनेश, सतविंद, संतोष, कैलाश, राज कुमार,  समेत दर्जनों कामगारों ने बताया कि वह सब स्वान एल्युमीनियम उद्योग में कई वर्षों से कार्यरत हैं। कामगारों ने बताया कि करीबन 100 के करीब श्रमिकों का पिछले तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया। जिसके चलते कामगारों को जहां भूखे मरने की नौबत आ गई है।  कामगारों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, श्रम विभाग के उच्चाधिकारियों व श्रम विभाग बद्दी से उनका वेतन दिलवाने की गुहार लगाई है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App