तूफान से उखड़े पोल…बिजली बंद

चढियार-संसाई-चांगल केवी फीडर के उपभोक्ताओं की बढ़ी दिक्कतें

चढियार-क्षेत्र में गुरुवार शाम को हुई भयंकर आंधी तूफान के चलते जगह-जगह पर विद्युत पोल उखड़ जाने के चलते क्षेत्र की लगभग दस पंचायतों में  बिजली की सप्लाई बंद पड़ी है। विद्युत उपमंडल के चढियार के अंतर्गत 11 केवी फीडर चढियार, 11 केवी फीडर संसाई तथा 11 केवी फीडर चांगन की विद्युत लाइनों में जगह-जगह भयंकर आंधी तूफान के चलते पेड़ गिर जाने के कारण कई जगह पर विद्युत पोल उखड गए हैं, जिसके चलते गुरुवार शाम से समाचार लिखे जाने तक चढियार बाजार,  ग्राम पंचायत मतयाल, ग्राम पंचायत छैक, ग्राम पंचायत भिरड़ी व ग्राम पंचायत कुंडग आदि के दर्जनों गांवों में विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है । वहीं, क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के लोगों को पेयजल की आपूर्ति करने वाली चांगन उठाऊ पेयजल योजना भी बिना बिजली के चलते ठप पड़ी हुई है, जिसके चलते क्षेत्र में पेयजल संकट भी गहरा गया है एक तो क्षेत्र में पहले ही लोगों को तीसरे दिन पानी की सप्लाई दी जाती है  और अब  विद्युत सप्लाई न होने के चलते  क्षेत्र में  पानी की समस्या बहुत ही गंभीर बन गई है । क्षेत्र के विद्युत अनुभाग चढियार, संसाई व सरी आदि में मात्र एक अनुभाग में तीन से चार कर्मचारी ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं । इस बारे में कनिष्ठ अभियंता विद्युत अनुभाग चढियार अजय कुमार ने बताया कि बिजली की आपूर्ति को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है।