तेजा सिंह कालोनी से तारुवाला गुरुद्वारा कंटेनमेंट जोन से बाहर

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब नगर परिषद क्षेत्र के संत तेजा सिंह कालोनी से तारुवाला गुरुद्वारा, आदर्श कालोनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र तारूवाला से हरिओम कालोनी और वार्ड नंबर 13 से रोज ऑर्किड स्कूल तक के क्षेत्र को हॉटस्पॉट कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। हालांकि हरीओम कालोनी के दाएं क्षेत्र को फिलहाल हॉटस्पॉट कंटेनमेंट जोन में ही रखा गया है। यह आदेश जिला दंडाधिकारी सिरमौर डा. आरके परुथी ने दिए। इस सपूर्ण क्षेत्र में सभी पंजीकृत दुकानें, बाजार कांप्लेक्स को छोड़कर प्ताह के 6 दिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी, जबकि बाजार रविवार के बदले सोमवार को बंद रहेंगे, परंतु सोमवार को औद्योगिक गतिविधियां, कैमिस्ट शॉप्स, निर्माण गतिविधियां व वित्तीय संस्थान खुले रहेगे, जबकि दूध की दुकान सोमवार को सुबह सात से दस बजे तक खुली रहेंगी। सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग दो गज की दूरी  का पालन एवं मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा और दुकान के बाहर सामान रखने पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा। प्रशासन से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले, नाई की दुकान, सैलून व ब्यूटी पार्लर बुधवार, शुक्रवार व रविवार को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे।