दवाइयों को क्लेम को करें आवेदन

ईसीएचएस लाभार्थियों को पोलीक्लीनिक में जमा करवाने होंगे दस्तावेज

हमीरपुर-लॉकडाउन में बीमारी की हालत में बाहरी मेडिकल स्टारों से दवाइयां खरीदने वाले ईसीएचएस लाभार्थियों को अब क्लेम मिलेगा। क्लेम के लिए उन्हें ईसीएचएस के निर्धारित सभी नॉर्मस पूरे करने होंगे। इसके लिए लाभार्थियों को प्री-अप्वाइंटमेंटए ई-मेल या डाक के माध्यम से अपने दस्तावेज पोलीक्लीनिक पहुंचाने होंगे। पोलीक्लीनिक के माध्यम से पूर्व सैनिकों को यह सुविधा प्रदान की जा रही है। बता दें कि लॉकडाउन के चलते ईसीएचएस से इलाज लेने वाले पूर्व सैनिकों को यह सुविधा दी गई थी। जो लाभार्थी मेल या खुद इसे आने में असमर्थ होंगे वे डाक द्वारा ईसीएचएस पोलीक्लीनिक हमीरपुर के पते पर दस्तावेज भेज सकेंगे। इसके लिए लाभार्थी को ईसीएचएस कार्ड या अस्थाई रसीद की फोटोस्टेट कापी, आधार कार्ड की फोटो स्टेट जिस पर फोन नंबर और वर्तमान पता लिखा हो, खरीदी हुई दवाइयों के बिल, सरकारी या संबंधित अस्पताल द्वारा लिखी गई दवाइयों की पर्ची, कैंसिल चेक या पासबुक के पहले पेज की कॉपी साथ लगाना अनिवार्य है। कंटिजेंट बिल निर्धारित नमूने के अनुसार अगर बिल का मूल्य पांच हजार रुपए से ऊपर है तो और रसीदी टिकट लगाना भी अनिवार्य है। ई-मेल से दस्तावेज भेजने वालों को लॉकडाउन के बाद मूल दस्तावेज पोलीक्लीनिक में जमा करवाने होंगे। पूर्व सैनिकों को लॉकडाउन में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हो सकें, इसके लिए बाहरी मेडिकल स्टोरों से दवाईयां लेने की अनुमति प्रदान की गई थी, ताकि इनका स्वास्थ्य ठीक रहे। जारी निर्देशों में कहा गया था कि बाद में बिलों की राशि का क्लेम हो जाएगा। इसी अनुरूप अब क्लेम करने की प्रक्रिया बताई गई है। ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक हमीरपुर प्रभारी कर्नल कृष्ण चंद का कहना है कि लाभार्थी बताए गए दस्तावेजों सहित दवाइयों के क्लेम राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं।