दियोटसिद्ध के जंगल में आग का तांडव

By: May 29th, 2020 12:05 am

अग्निशमन-वन और ट्रस्ट के कर्मचारियों ने 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शांत कीं लपटें़, करोड़ों की संपदा बचाई

बड़सर – बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध की पहाडि़यों पर लगी आग अपने साथ सब कुछ स्वाहा करने पर आमादा हो चुकी थी।  बुधवार शाम को लगी आग अगले दिन दोपहर तक बड़ी मुश्किल से काबू पाई जा सकी। लगभग 18 घंटों तक अग्निशमन, वन विभाग व ट्रस्ट  के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिशों में लगे रहे। जानकारी के मुताबिक बिझड़ी में स्थापित अग्निशन चौकी को दियोटसिद्ध से वन विभाग के बीओ द्वारा कॉल की गई कि मंदिर के आसपास जंगल में भयानक आग लगी हुई है। जिसे बिना फायर ब्रिगेड के काबू कर पाना असंभव प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलने के बाद शाम सात बजे के करीब अग्निशमन विभाग द्वारा दियोटसिद्ध में आपरेशन शुरू किया गया जो कि अगली दोपहर तक लगातार जारी रहा। इस दौरान विभाग गाड़ी को दर्जनों बार पानी से भरकर आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन बात न बनती देखकर फिर दो लाइनें बनाकर वाटर हाइड्रेंट व गाड़ी को डायरेक्ट कनेक्शन देकर भी आग बुझाने की कोशिश की गई। इसके बाद पिछली शाम को लगी आग अगली दोपहर तक बड़ी मुश्किल से काबू की गई। हादसे में अढ़ाई लाख के करीब जंगली पौधों व पेड़ों के नुकसान का समाचार है। हालांकि इस आगजनी में विश्राम गृह, 35 दुकानें, महंत सराय, मंदिर की तीन सरायं, महंत गोशाला व चारा आदि को नुकसान होने से बच गया है। लगभग तीन किलोमीटर लंबे एरिया में आग की बुझाने में 700 फुट लंबे हाउज का प्रयोग किया गया। मोटे तौर पर तीन करोड़ की संपत्ति को खाख होने से बचा लिया गया है। आगजनी की इस घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा वन विभाग तथा ट्रस्ट के कर्मियों का भी सहयोग लिया गया। रत्न चंद शर्मा अग्निशमन विभाग प्रभारी का कहना है कि दियोटसिद्ध में आग बुझाने का आपरेशन बुधवार शाम से लेकर गुरुवार दोपहर तक चला है। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन करोड़ की संपत्ति जलने से बचा ली गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App