देश में 7212 नए मरीज, 260 मौतें

नई दिल्ली – देश में कोरोना वायरस के शुक्रवार को  7212 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,72,569 पर पहुंच गई है। इस महामारी के शिकार लोगों की संख्या भी 260 बढ़कर 4971 तक पहुंच गई है। राहत की बात है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 10944 बढ़ा है और यह 81842 तक पहुंच गया है। शुक्रवार को भी सबसे ज्यादा  2682 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 62228 हो गई है। दूसरे नंबर पर मौजूद तमिलनाडु में 874 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित 20246 हो गए हैं। इसी तरह दिल्ली में 1106 नए केस सामने आए हैं, जहां अब 17387 मरीज हो गए हैं। ये आंकड़े कोविड 19 इंडिया डॉट ओआरजी के अनुसार हैं। उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के रिकार्ड 7466 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,65,799 पर पहुंच गई है।