देहरा-ज्वालामुखी में ट्रेंड किए सैलून संचालक

कोरोना महामारी के चलते प्रशासन दे रहा प्रशिक्षण, मास्क लगा कर करें काम

देहरा गोपीपुर-ज्वालामुखी –कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़े सैलून तथा ब्यूटी पार्लर की दुकानों को जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालकों को श्रम विभाग के सहयोग से विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके तहत मंगलवार को बचत भवन देहरा और कम्युनिटी सेंटर ज्वालामुखी में ट्रेनिंग दी गई। इसमें छह सत्र हुए। इस दौरान कुल 230 महिला व पुरुषों को ट्रेनिंग दी गई।  देहरा में नायब तहसीलदार राकेश नागल की अगवाई में यह मुहिम चली। उन्होंने सैलून संचालकों को सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा मास्क पहनकर काम करने की सीख दी।  वहीं ज्वालामुखी में ब्लाक हैल्थ एजुकेटर लीला शर्मा ने इन सभी को कार्य के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।  इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य व्यवसाय से जुड़े लोगों व उनके परिवारों को सुरक्षित रखना है। उन्होंने बताया कि सभी संचालकों को कोविड-19 के मद्देनजर विशेष ध्यान रखना होगा। सभी अधिकारियों ने कहा कि दुकान में रखे गए सामान को प्रयोग में लाने से पहले सेनेटाइज करना होगा।