दो हिमाचलियों का नेशनल में धमाल, मंडी की कशिश-कुल्लू को अक्षित ऑनलाइन वुशू के क्वॉनशू इवेंट में जगह

By: May 25th, 2020 12:06 am

मंडी – देश-विदेश में कोरोना वायरस के बीच भी हिमाचल प्रदेश के खिलाडि़यों के हौसले बुलंद है।  प्रदेश के दो खिलाडि़यों मंडी की कशिश और कुल्लू के अक्षित ने नेशनल ऑनलाइन वुशू चैंपियनशिप के क्वॉनशू इवेंट को क्वालिफाई करके लोहा मनवाया है।  इससे पहली हुई स्पर्धा में भी हिमाचल प्रदेश का नाम देशभर की 31 यूनिटों के खिलाडि़यों में प्रसिद्ध हुआ है। समस्त स्पर्धा में उम्दा प्रदर्शन करने पर हिमाचल प्रदेश वुशू खेल संघ दोनों खिलाडि़यों को सम्मानित करेगा। हिमाचल वुशू संघ के महासचिव पीएन आजाद ने बताया कि मंडी जिला के कशिश ठाकुर ने क्वॉनशू स्पर्धा में 7.2 अंक व कुल्लू जिला के अक्षित ने 7.1 अंक लेकर बेहत्तर प्रदर्शन किया है। दोनों ही खिलाड़ी साई स्पोर्ट्स होस्टल पटियाला में अपने खेल के प्रदर्शन की बदौलत निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बिना सरकारी कोच के हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App