द्रंग स्कूल के प्रवक्ता को नवोदय क्रांति अवार्ड

By: May 30th, 2020 12:10 am

लॉकडाउन में छात्रों को घर से ऑनलाइन पढ़ाई करवाने पर किया सम्मानित

पद्धर-देश के सबसे बड़े सरकारी शिक्षक समूह नवोदय क्रांति परिवार भारत ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्रंग जिला मंडी के फिजिक्स प्रवक्ता को लॉकडाउन के दौरान छात्र हित में निरंतर घर से नवोदय क्रांति ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं और उनको को-आर्डिनेट भी कर रहे हैं। छात्र हित के लिए इनके जुनून व समर्पण को नमन करते हुए इस शैक्षणिक संस्थान ने नवोदय क्रांति अवार्ड से ऑनलाइन सम्मानित किया है। ज्ञात रहे कि सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए पूरे देश के विभिन्न स्तरीय शिक्षक इस संस्था से जुड़े हुए है और बच्चों को निरंतर घर से विभिन्न विषयों की ऑनलाइन क्लासेज चला रहे हैं जिसके फलस्वरूप बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिला से अध्यापक इस समूह से जुडे़ हैं और अपने अनुभव से बच्चों को लगातार लाभान्वित कर रहे हैं व नवोदय क्रांति अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं। हालांकि आजकल स्कूलों में लॉकडाउन के चलते छुट्टी है परंतु उपरोक्त शिक्षक लगातार बच्चों के हित के लिए ऑनलाइन क्लास लेकर बच्चों को ज्ञान बांटने का प्रयास कर रहे। कुलदीप सिंह ने बताया कि वह लगातार अप्रैल माह से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं। इस संदर्भ में नवोदय क्रांति परिवार ने उन्हे अवार्ड दिया। इस सम्मान के लिए उन्होंने नवोदय क्रांति संस्थापक संदीप ढिल्लो, नेशनल मोटिवेटर मोनू, मीना शर्मा,  राज्य मोटिवेटर मंजुला वर्मा सहित अमरजीत व अविनाश का धन्यवाद किया है। इसके साथ आशा व्यक्त कि है कि राज्य के अन्य शिक्षक भी इस मुहिम से जुड़कर कोरोना से प्रभावित हुई बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App