धनवान में घर के पास खड़ी बाइक ले उड़े शातिर

By: May 29th, 2020 12:05 am

भोरंज – उपमंडल भोरंज में चोरी का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। अभी पिछले दिनों ही भोरंज में टायर चोरी का मामला प्रकाश में आया है और अब बाइक की चोरी होने से लोग दहशत में हैं। जिससे पिछले वर्ष हुई चोरियों की यादें फिर से ताजा हो गई हैं। गौरतलब है कि पिछले एक दो वर्षों में मंदिरों में ही एक-दो दर्जन चोरियां हो चुकी हैं और रिहायशी घरों में हुई चोरियां अलग हैं। बताते चलें कि भोरंज के अंतर्गत एक बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है। भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शेर सिंह पुत्र साधु राम गांव धनवान डाकघर डेरा-परोल तहसील भोरंज ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने अपनी मोटरसाइकिल नंबर (एचपी 74 ए 0932) को घर के समीप ही सड़क पर खड़ा किया था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। जब उन्हें बाइक नहीं देखी, तो उन्होंने उसकी छानबीन शुरू कर दी और अपने आस-पड़ोस के लोगों से बाइक के बारे में पूछताछ की, लेकिन उन्हें बाइक का कोई पता नहीं चल सका। जब उन्हें बाइक नहीं मिली, तो उन्होंने बाइक चोरी की शिकायत भोरंज पुलिस थाने में दर्ज करवा दी। उधर, भोरंज एसएचओ कुलवंत सिंह ने बताया कि बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App