धर्मपुर में दो ने गले लगाई मौत

धर्मपुर – उपमंडल के चनौता और फिहड़ गांवों में अचानक दो मौतें हो जाने से क्षेत्र में गम का माहौल है। मंडप उपतहसील के चनौता में जम्मू कश्मीर के एक व्यक्ति प्रेमनाथ (58) पुत्र संतराम ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं दूसरे मामले में फिहड़ गांव में एक 23 वर्षीय युवक की गलती से जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पहले मामले में मृतक प्रेमनाथ जगतसुख मनाली से मार्च महीने में अपने साथी जगदीश के घर चनौता आया हुआ था। जहां लॉकडाउन लग जाने के बाद से वह जगदीश के घर पर ही रह रहा था, लेकिन बुधवार की रात्रि वह घर से बाहर एक पेड़ से फंदा लगाकर झूल गया। जगदीश के घरवालों को इस बात का पता तब चला, जब जगदीश की पत्नी सवेरे उसे चाय  देने गई तो प्रेमनाथ कमरे में नहीं था। जब जगदीश उसे ढूंढने गया तो घर से थोड़ी दूरी पर प्रेमनाथ उसे पेड़ पर रस्सी से फंदे में लटका हुआ मिला। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसएचओ धर्मपुर थाना कुलदीप पठानिया ने बताया कि मृतक की जेब से एक कार्ड मिला है, जिसमें उसकी पहचान कटड़ा जम्मू-कश्मीर निवासी के रूप में हुई है, उसके  घरवालों को सूचना दे दी गई है। वहीं दूसरी घटना में 23 वर्षीय विशाल ठाकुर पुत्र कालिदास निवासी गांव फि हड़ ने गलती से जहरीली दवाई का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं तथा उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने दोनों घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले दर्ज कर लिए गए हैं तथा छानबीन की जा रही है।