नए लुक में नजर आएगा माल रोड

By: May 29th, 2020 12:05 am

मनाली – कोरोना संकट के बीच नगर परिषद मनाली ने विकासात्मक कार्यों को गति दे दी है। नगर परिषद मनाली के सभी प्रतिनिधियों ने गुरुवार को लंबे समय बाद शहर का दौरा किया। नगर परिषद प्रतिनिधियों ने शहर में स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया और जहां भी साफ सफाई की कमी दिखी वहां पर कर्मियों को सफाई करने  के निर्देश दिए। नगर परिषद मनाली की अध्यक्ष नीना ठाकुर ने कहा की गुरुवार को कार्यकारी अधिकारी एनएस वर्मा व समस्त नगर परिषद के पदाधिकारियों ने शहर का दौरा किया और सफाई व्यवस्था जांची। उन्होंने कहा कि नगर परिषद मनाली ने अपने विकासात्मक कार्यों को गति दे दी है। शहर के सभी सात वार्डों का एक समान विकास नगर परिषद की प्राथमिकता है। कोरोना वायरस के चलते नगर परिषद मनाली मार्च महीने से शहर को सेनेटाइज कर रही है साथ ही शहर में बने क्वारंटाइन सेंटर को भी बार-बार सेनेटाइज किया जा रहा है। नगर परिषद मनाली के पार्षद चमन कपूर ने कहा कि कर्फ्यू के बीच नगर परिषद मनाली ने मंत्री गोविंद ठाकुर के दिशा-निर्देशानुसार माल रोड के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि माल रोड के सौंदर्यीकरण पर दो लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। आने वाले समय मे सैलानियों को माल रोड मनाली नए लुक में नजर आएगा। पार्षद मनोज ने कहा की शहर की सड़कों व गलियों को भी चकाचक किया जा रहा है। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद लक्ष्मी ठाकुर, सन्नी गुलहटी व अजय शर्मा मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App