नादौन से कोरोना पॉजिटिव हमीरपुर शिफ्ट

By: May 30th, 2020 12:13 am

अहमदाबाद से आए थे घर, बच्ची भी साथ भेजी

नादौन-नादौन में संगरोध किए गए पति-पत्नी सहित एक अन्य महिला के शुक्रवार सुबह संक्रमित पाए जाने पर उन्हें इंजीनियरिंग कालेज हमीरपुर ले जाया गया है। इनमें से पति-पत्नी व उनकी बच्ची को डिग्री कालेज तथा अन्य महिला अपने पति व बच्ची के साथ नादौन के प्रिंस होटल में संगरोध किया गया था। कालेज में संगरोध किए गए संगरोध किए गए दंपति और उनकी तीन साल की बच्ची अहमदाबाद से ट्रेन द्वारा 25 मई को ऊना पहुंचे थे, जहां से उन्हें नादौन लाया गया था। ये दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं ऐसे में मजबूरन छोटी बच्ची को भी माता-पिता के साथ ही भेजना पड़ा। वहीं दूसरी ओर मुंबई से आई 32 वर्षीय महिला अपने पति व चार वर्षीय बेटी सहित 25 मई को नादौन पहुंची थी। ये लोग अपने खर्च पर प्रिंस होटल में संगरोध हुए थे। महिला के पति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि संक्रमित महिला को इंजीनियरिंग कालेज हमीरपुर भेजा गया है। इन दोनों ही परिवारों में दो छोटी बच्चियां होने के कारण काफी देर तक असमंजस की स्थिति बनी रही। परंतु कालेज में रुके परिवार ने अपनी बच्ची को साथ रखने का ही निर्णय लिया। इस संबंध में डा. बीएस राणा ने बताया कि दोनों परिवारों की सहमति लेकर ही निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 26 मई को इन लोगों के सैंपल लिए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App