नारायण गोसेवा समिति ने दिया 5100 का चेक

By: May 30th, 2020 12:15 am

थुनाग-कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सराज की गैर सरकारी संस्थाओं से पिछले दो महीनों में भरपूर योगदान प्राप्त हुआ है। शुक्रवार को नारायण गो सेवा समिति जंजैहली की ओर से उपप्रधान दुर्गा सिंह, कोषाध्यक्ष खुशवंत तथा सदस्य वीरेंद्र कुमार ने  5100 का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु उपमंडलाधिकारी के माध्यम से भेंट किया है। इस संस्था द्वारा लगभग 100 मास्क भी तैयार किए हैं, जो उपमंडलाधिकारी द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटने के लिए संस्था के सदस्यों के पास वापस सौंपे। उपमंडलाधिकारी नागरिक थुनाग सुरेंद्र मोहन को इस संस्था के सदस्यों ने अवगत करवाया कि उनकी संस्था सर्दी के मौसम में आवारा पशुओं को घास व खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध करवाती है तथा समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है। इसके अतिरिक्त यदि आपदा की घड़ी में प्रशासन को इस संस्था के सहयोग की जरूरत पड़ती है तो यह संस्था दिल खोलकर सहयोग देने के लिए तैयार है। 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App