नालागढ़ उपमंडल के बैरियरों पर बनेंगे शैड

By: May 29th, 2020 12:05 am

नालागढ़ – कोरोना से बचाव और बाहरी राज्यों से नालागढ़ उपमंडल में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच के लिए जुटे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को झेलने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। बैरियरों पर अब प्रशासन द्वारा शैड बनाए जाएंगे, जो यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस व स्वास्थ्य कर्मचारियों को धूप व बारिश से निजात दिलाएंगे। क्षेत्र में अधिकतम पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया है और ऐसे में कोरोना वॉरियर्ज कड़ी धूप में अपनी ड्यूटी निभा रहे है, लेकिन कड़ी धूप में इन्हें भारी मशक्कत झेलनी पड़ती है। स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ द्वारा भी इस संबंध में प्रशासन से पत्राचार किया जा रहा है और प्रशासन जल्द ही इन शैड को बनाएगा। बताया जाता है कि यह शैड फैबरीकेटिड शीट्स से बनेंगे, जो धूप व बारिश से पूरी तरह से राहत प्रदान करेंगे। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के बेरियरों से वाहनों की आवाजाही के साथ लोगों के आवागमन का सिलसिला जारी है और यहां पर खासतौर पर बाहर से आने वाले लोगों पर पैनी नजरें रखी जा रही है। इस काम को सुचारू रूप से करने के लिए पुलिस के जवान और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी यहां ड्यूटी पर तैनात किए गए है। पुलिस कर्मचारी जहां आवागमन करने वाले लोगों के पास और परमिशनों की जांच कर रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें बाहर से आने वाले लोगों के नाम पते और उनकी स्कैनिंग में जुटी हुई है। दिन रात काम कर रही इन विभागों की टीमों के कर्मचारी यहां बारी बारी डयूटी करते है और कड़ी धूप और बारिश होने की स्थिति में यह लोग भारी परेशानियां झेलते है। ऐसे में बेरियरों पर शैडनुमा स्ट्रक्चर बनाने की मांग उठ खड़ी हुई है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में वैसे तो दर्जनभर बैरियर है, लेकिन मुख्य रूप से नालागढ़ उपमंडल के ढेरोंवाल, दभोटा, बघेरी, बददी, बरोटीवाला मुख्य रूप से शामिल है। इनमें से बद्दी व बरोटीवाला व दभोटा से अधिक आवाजाही है और अन्य बेरियरों को ऐहतियातन बंद कर रखा है। बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने कहा कि बेरियरों पर स्वास्थ्य कर्मी डयूटी दे रहे है और अत्यधिक धूप में वह कार्यरत है, जिनके लिए वहां शैडनुमा किसी प्रकार के ढांचे की आवश्यकता है, जिसके लिए प्रशासन को पत्राचार किया जा रहा है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों की सहूलियत के लिए जल्द ही बैरियरों पर शैड बनाए जाएंगे, जिससे वह धूप व बारिश से बच सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App