नालागढ़ के शिक्षण संस्थानों में स्थापित क्वारंटाइन केंद्र होंगे बंद

  नालागढ़ में 31 मई के बाद आने वाले होंगे  इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन

नालागढ़ –उपमंडल में 31 मई के बाद भी बाहर से आने वाले लोगों को इंस्टीटयूशनल क्वारंटीन केंद्र में रहना ही होगा। इसके लिए प्रशासन ने उचित प्रबंध कर दिया है। हालांकि क्षेत्र के स्कूलों को अब इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन केंद्रों से मुक्त कर दिया जाएगा और इन स्कूलों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा।  31 मई तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और नालागढ़ उपमंडल के इन स्कूलों में स्थापित हुए इंस्टीटयूशनल क्वारंटीन केंद्रों को हटा दिया जाएगा। बताया जाता है कि विकास खंड नालागढ़ की 69 पंचायतों में से 74 पंचायतों में 68 स्कूलों को इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन केंद्र बनाया गया था। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के स्कूलों में स्थापित किए गए इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन केंद्रों को यहां से हटा दिया जाएगा और स्कूलों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा, ताकि यह स्कूल शैक्षणिक गतिविधियों के शुरू होने पर खाली मिल सके। इसके लिए सरकार द्वारा स्कूलों को इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन केंद्रों से मुक्त करने के आदेश जारी किए गए है। ऐसे में उपमंडल प्रशासन द्वारा इन स्कूलों से यह इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन केंद्रों को हटाकर इनका पूरी तरह से सेनेटाइजेशन करवाएगा। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि 31 मई तक उपमंडल के स्कूलों को इंस्टीटयूशनल क्वारंटीन केंद्रों से मुक्त कर दिया जाएगा और इसके लिए प्रक्रिया आरंभ हो गई है। उन्होंने कहा कि संक्रमण का अंदेशा न बना रहे, इसके लिए स्कूलों को पूरी तरह से सेनेटाईज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 31 मई के बाद भी नालागढ़ उपमंडल में बाहरी राज्यों से आने वालों को इंस्टीच्यूशनल क्वारंटीन किया ही जाएगा, जिसके लिए अन्य भवनों को इसके लिए तैयार किया जा रहा है।