नालागढ़ में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By: May 28th, 2020 12:12 am

नालागढ़-पुलिस प्रशासन की सख्ती भी नालागढ़ में बेअसर नजर आ रही है और लोग सुबह ही ऐसे बाजारों में पहुंच जाते हैं, जैसे कि सामान्य दिन हो। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दुकानों को खोलने के लिए भी दिन निर्धारित किए हुए हैं, लेकिन लोग बाजार में उमड़ जाते हैं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती है।  पुलिस व प्रशासन द्वारा दुकानदारों सहित लोगों के चालान भी काटे हैं, लेकिन बावजूद इसके सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की लोग परवाह नहीं कर रहे हैं, जबकि प्रशासन द्वारा शहर के बाजारों में लाउडस्पीकरों के माध्यम से भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को नालागढ़ शहर की खुली दुकानों से खरीददारी करने के लिए लोग सुबह से ही बाजार में एकत्रित हो गए, जबकि दोपहर से बाजार सूने होने शुरू हो गए। जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे दुकानें खुलते ही लोग बाजारों का रुख कर लेते हैं और धीरे-धीरे बाजार में इतनी भीड़ उमड़ जाती है, जिससे दो गज दूरी के नियम की धज्जियां उड़ती हैं। यहां तक कि दुकानों के आगे भी लोग इस कद्र उमड़ जाते है, जिससे यहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पाती है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि दुकानें खोलने की छूट भी इस शर्त पर दी गई है कि दो गज दूरी के नियम का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यदि लोग व दुकानदार इसका पालन नहीं कर रहे हैं तो प्रशासन ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगा। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन अनिवार्य रूप से करें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App