नालागढ़ में 129 इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन

By: May 10th, 2020 12:10 am

नालागढ़-नालागढ़ उपमंडल में प्रशासन द्वारा बनाए गए 21 इंस्टीच्यूशनल केंद्रों में अब 129 लोग शेष रह गए है, जबकि अन्यों को छुट्टी दे दी गई है। लॉकडाउन-तीन के छठे दिन शनिवार को नालागढ़ से 27 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को लेकर उपमंडल प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग जहां पूरी तरह से मुस्तैद है, वहीं प्रशासन द्वारा बनाए गए 21 इंस्टीच्यूशनल क्वारंटीन केंद्रों में निगरानी में रखे गए लोगों पर भी कड़ी नजरें रखी गई है। प्रशासन द्वारा बनाए गए 21 इंस्टीच्यूशनल क्वारंटीन केंद्रों में निगरानी में रखे गए लोगों पर भी कड़ी नजरें रखी गई है और शनिवार तक इन केंद्रों में 129 लोग ही शेष रह गए है। इनमें राधास्वामी सत्संग भवन किरपालपुर में चार, बीएम जैन पब्लिक स्कूल नालागढ़ में 57, राधा स्वामी सत्संग भवन कडु़आना बद्दी में 24, शिवालिक सीसे स्कूल गुलाबपुरा पंजैहरा में 18, नालागढ़ कालेज में छह, इंडोर स्टेडियम सनसिटी बद्दी में 20 लोग इंस्टीच्यूशनल क्वारंटीन है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि लोग बाजार में आने के दौरान दो गज दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि अब इंस्टीच्यूशनल क्वारंटीन 129 लोग निगरानी में रखे गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App