नालागढ़ में 3000 बेडिड एमर्जेंसी सेंटर

By: May 10th, 2020 12:10 am

नालागढ़-नालागढ़ उपमंडल में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए 3000 बेडिड ऐसा केंद्र बनाया जा रहा है, जहां पर कोरोना संभावित रोगियों को रखा जा सके। इसके लिए उपमंडल प्रशासन नालागढ़ उपमंडल में ऐसे स्थल की तलाश कर रहा है और नालागढ़ उपमंडल में ऐसे स्थल का चयन किया जा रहा है। कोरोना महामारी को लेकर उपमंडल प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास करके पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले उपमंडल प्रशासन द्वारा बरोटीवाला में 70 बेडिड अस्पताल एवं टेस्टिंग केंद्र स्थापित किया जा चुका है, जबकि नालागढ़ में 31 बेडिड अस्पताल तैयार किया गया है। शनिवार को एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा की अगवाई वाली टीम ने उपमंडल के कई क्षेत्रों का दौरा करके 3000 बेडिड केंद्र के लिए जगहों की तलाश की। इस दौरान तहसीलदार बद्दी मुकेश कुमार शर्मा, नोडल आफिसर डा.गगन, स्वास्थ्य शिक्षक चमन लाल आदि उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को लेकर जहां लॉकडाउन-तीन चला हुआ है, वहीं प्रदेश में कर्फ्यू लागू है। इस दौरान सरकार द्वारा सशर्त कई छूट दी गई है। बाहरी प्रदेशों से आए लोगों को वैसे तो क्वारंटीन किया गया है, लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जा रही सावधानियों के तहत प्रशासन हर कदम आगे की ओर बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में यह 3000 बेडिड केंद्र स्थापित किया जा रहा है। नालागढ़-रामशहर मार्ग पर बने श्रम छात्रावास में रखे गए तबलीगी जमात के लोगों को यहां से अन्यत्र भेजने के बाद अब यह जगह खाली हो गई है, जिसे प्रशासन अब कोविड केयर सेंटर के रूप में प्रयोग में लाएगा। बता दें कि नालागढ़ उपमंडल में नौ मामले कोरोना पॉजिटिव आए है, जो सभी नेगेटिव हो गए है। बद्दी से दो लोगों के पंजाब व दो लोगों के चंबा में पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत नालागढ़ उपमंडल प्रशासन और अधिक चुस्त दुरुस्त व मुस्तैद हो गया है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि नालागढ़ उपमंडल में 3000 बेडिड केंद्र की स्थापना के लिए जगह की तलाश के लिए कई स्थानों का दौरा किया गया है और जल्द ही स्थल फाइनल होगा, जबकि श्रम छात्रावास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरोटीवाला में 70 व नालागढ़ में 31 बेडिड अस्पताल पहले से ही तैयार किए गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App