नालागढ़ से 170 सैंपल भेजे जांच को

नालागढ़ –स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को नालागढ़ उपमंडल से 170 सैंपल लिए गए है, जिन्हें सीआरआई कसौली जांच के लिए भेजा है। इन सैंपल में नालागढ़ से 98, सीएच बद्दी से 72 सैंपल शामिल है, जबकि बरोटीवाला से भी 21 सैंपल लिए गए है। नालागढ़ उपमंडल में पश्चिमी बंगाल से आए लोगों में से लोगों के पॉजिटिव आने से एक्टिव केसों की संख्या 10 हो गई है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन क्वारंटीन केंद्रों में रखे गए लोगों व कोरोना वॉरियर्ज के अलावा चिकित्सकों के परामर्श पर लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। कोरोना संक्रमण को लेकर उपमंडल प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग जहां पूरी तरह से मुस्तैद है, वहीं प्रशासन द्वारा बनाए गए 21 इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन केंद्रों में निगरानी में रखे गए लोगों पर भी कड़ी नजरें रखी गई है, वहीं लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे है। शनिवार को इन केंद्रों में 315 लोग शामिल रहे। इनमें राधास्वामी सत्संग भवन किरपालपुर में 69, राधा स्वामी सत्संग भवन कडु़आना बद्दी में 23, सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामशहर में 63, राधास्वामी सत्संग भवन रामशहर में 28, राजपुरा स्कूल में 32, दभोटा गुरुद्वारे में 14, संत निरंकारी भवन चौंकीवाला में 35,मानपुरा स्कूल में 48, निमंत्रण पैलेस बद्दी में तीन लोग इंस्टीटयूशनल क्वारंटाइन है, जबकि बाहरी प्रदेशों से आए 1747 लोग होम क्वारंटाइन किए गए है। बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने कहा कि शनिवार को नालागढ़ उपमंडल से 191 सैंपल लिए गए है, जिन्हें जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजा जा रहा है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन केंद्र में 315 लोग निगरानी में है, जबकि बाहरी राज्यों से आए 1747 लोग होम क्वारंटाइन किए गए है। उन्होंने लोगों से सरकार व डीएम के आदेशों की अनुपालना करने का आह्वान किया।