नालागढ़ से 300 प्रवासी निकले घर

By: May 28th, 2020 12:22 am

प्रशासन ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 10 निजी बसों से भेजे यूपी

नालागढ़-नालागढ़ उपमंडल से करीब 300 लोगों को 10 निजी बसों में सीधे यूपी भेजा गया है। यह लोग मंगलवार को भी कालका रेलवे स्टेशन तक गए थे, लेकिन ट्रेन में जगह न मिल पाने के कारण इन्हें वापस नालागढ़ लाया गया था और प्रशासन ने इन्हें भेजने की व्यवस्था करते हुए निजी बसों के माध्यम से इन्हें अपने घरों को रवाना किया है। इन बसों में शाहजहांपुर, माऊ, गौंडा आदि के लोग भेजे गए है। नालागढ़ कालेज से नोडल आफिसर एवं तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा की देखरेख में औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत ही इन्हें यहां से अपने गंतव्यों के लिए रवाना किया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को 1526 लोगों को बसों के माध्यम से कालका पहुंचाया गया, जहां से मऊ के लिए ट्रेन गई है, लेकिन यहां लोगों की अत्यधिकता होने के कारण करीब 300 लोग इस ट्रेन से जाने से वंचित रह गए, जिसके चलते इन्हें बसों के माध्यम से वापस बीबीएन लाया गया, जहां से इनके लिए निजी बसों का प्रबंध करके बुधवार को इन्हें इनके घरों को रवाना किया गया। यहां पर इनके रहने ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था उपमंडल प्रशासन द्वारा की गई और औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद ही इन्हें इनके घरों को रवाना किया गया है। इन लोगों ने ऑनलाइन, 1100 नंबर और मैनुअल तरीके से घर जाने के लिए आवेदन किया था। नोडल आफिसर एवं तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने कहा कि शेष रह गए करीब 300 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच के उपरांत इन्हें बसों के माध्यम से यूपी के लिए रवाना कर दिया गया है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि मंगलवार को ट्रेन में जाने से महरूम रहे लोगों को प्रशासन ने व्यवस्था करते हुए निजी बसों के माध्यम से उनके घरों को रवाना कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी लोग यूपी राज्य के है, जिन्होंने ऑनलाइन, 1100 और मैनुअल तरीके से अपने घर जाने के लिए आवेदन किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App