निहाल-दनोह-कोसरियां  कंटेनमेंट जोन घोषित

बिलासपुर – उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि जिला से अब तक 1478 लोगों के सैंपल कोविड-19 के लिए लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए। उनमें से 1450 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 18 की रिपोर्ट अभी तक पॉजिटीव आई है जिनमें से 4 लोग ठीक हो चुके है और 14 मामले अभी तक एक्टिव है। शेष दस सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि 23 मई को जिला में कर्फ्यू को आगामी आदेशों को बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि जिला के 250 हेयर ड्रेसर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है और जिन्हें ट्रेनिंग नहीं दी गई है उन्हें दिशानिर्देशों की कॉपी उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि 25 मई को विधानसभा क्षेत्र झंडूता के गांव डूहक के रहने वाले व्यक्ति जो कि होम क्वारंटाईन में थे उनके पॉजिटिव आने के पश्चात उस गांव तथा निकटतम छह गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था और झंडूता के सुन्हानी और घुमारवीं के अधीन कोटलू को बफर जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 28 मई को ग्राम पंचायत बामटा तहसील सदर जिला बिलासपुर के गांव दनोह में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है इस कारण गांव दनोह के आसपास के क्षेत्र निहाल, दनोह, कोसरियां गांवों को जो ग्राम पंचायत बामटा में पड़ते हैं तथा नगरपरिषद के क्षेत्र के अंतर्गत एचआरटीसी कालोनी वार्ड नंबर एक नगर परिषद बिलासपुर गुरुद्वारा मार्केट, गांधी मार्केट व कालेज चैक मार्केट को कोविड-19 कंटेनमेंट जोन व नगरपरिषद के वार्ड नंबर-1 के शेष बचे क्षेत्र, रौड़ा सेक्टर नंबर 3, कोसरियां वार्ड, निहाल नंबर-1, आईटीआई बिलासपुर तक व मेन मार्केट व चंगर सेक्टर को बफर जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह से आवाजाही बंद रहेगी तथा कर्फ्यू में दी गई ढील नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, सब्जी, राशन, दवाइयां सप्लाई करने के लिए एसडीएम सदर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है जिन्होंने आपूर्ति शुरू कर दी है।

कंटेनमेंट जोन में चलेगा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान

डीसी ने बताया कि सभी को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को पालन करना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि धैर्य बनाए रखे घबराएं नहीं, प्रशासन आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने लोगों से उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने तथा बार-बार हाथ धोने और सेनेटाइजर का उपयोग करने का आग्रह किया।